Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के नाम से शातिर ने बनाई फेक वट्सएप प्रोफाइल

हिम न्यूज़, कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के नाम से किसी शातिर व्यक्ति ने 8667894275 मोबाइल  नं. से फेक वट्सएप प्रोफाइल बनाई है। इस प्रोफाइल के माध्यम से उक्त व्यक्ति विभिन्न लोगों को वट्सएप कॉल कर धनराशि की मांग कर रहा है। इसके अलावा अमेजन गिफ्ट कार्ड का लालच भी शातिर द्वारा दिया जा रहा है।

उपायुक्त कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति विभिन्न लोगों को वट्सएप कॉल कर पैसे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि उक्त नंबर से यदि वट्सएप कॉल प्राप्त होती है तो इस व्यक्ति के झांसे में न आएं।