Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

जिले के तीनों न्यायिक परिसरों में फहराया तिरंगा

हिम न्यूज़ हमीरपुर । जिले के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में भी 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष विधिक जागरुकता शिविर भी आयोजित किए गए।

जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में आयोजित समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश विकास भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल, सिविल जज शाविक घई, अनुलेखा तंवर और दीपाली गंभीर, अधिवक्ता जेसी शर्मा, अमित शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उधर, न्यायिक परिसर बड़सर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश गौरव महाजन ने तिरंगा फहराया। जबकि, न्यायिक परिसर नादौन में सिविल जज गीतिका कपिला ने गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की।