हिम न्यूज़ मंडी – सर्राफ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी के महासचिव गौरव चोपड़ा ने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक प्रधान आशुतोष पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि वर्षों से चली आ रही परंपरा 26 जनवरी और 15 अगस्त को बाजार बंद रख कर गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है।
इस पंरपरा को आगे भी जारी रखते हुए इस बार भी 26 जनवरी 2023 को सर्राफ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे।
प्रैस सचिव राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि सभी सद्स्यों ने एकमत से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। अन्य आवश्यक प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मीटिंग में कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र पुरी, उपाध्यक्ष विपिन सोनी भास्कर चोपड़ा, सह सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष विकास सेखरी उपस्थित रहे।
इस बैठक में पैट्रन महेश पूरी, पैट्रन सरदार भगवंत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।