राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

आयुष क्षेत्र की प्रगति शानदार-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ने कहा-आयुष क्षेत्र की प्रगति शानदार है और इससे भारत को हो सकता है ज्यादा से ज्यादा लाभ

The progress of AYUSH sector is excellent - Anurag Thakur

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन-2022 का एक ही संदेश है और यह हील इन इंडिया है। अनुराग ठाकुर ने गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में तीन दिन तक चले इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष क्षेत्र की प्रगति शानदार है और भारत को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास आयुष क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा यूनीकोर्न स्टार्टअप्स होने चाहिएं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें दस्तावेजों के साथ आयुष में अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष मार्क और आयुष उत्पादों की ई-मार्केटिंग से इस क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें पहला और एकमात्र विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक परम्परागत औषधि केंद्र मिला है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से संभव हुआ है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम विश्व को आयुष उत्पाद उपलब्ध कराएं।

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी समापन सत्र को संबोधित किया। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रॉस घेब्रेयसस की उपस्थिति में किया था।

Leave a Comment