Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

भारत के प्रधानमंत्री और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता में व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की

Prime Minister India & Briten Photo

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौता करने का फैसला किया है। नई दिल्ली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में चल रही बातचीत में अच्छी प्रगति हो रही है।

भारत और ब्रिटेन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए रोडमैप-2030 की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने रोडमैप में हुई प्रगति की समीक्षा की और भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं। उन्होंने भारत में चल रहे व्यापक सुधारों, बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की योजना और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन पर भी चर्चा की। उन्‍होंने ब्रिटेन की कंपनियों के भारत में निवेश करने का स्‍वागत किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर कल भारत पहुंचे थे

आज सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। संवाददाताओं से बातचीत में बोरिस जॉनसन ने इसे भारत और ब्रिटेन के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए बेहद शुभ क्षण बताया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंध कभी भी उतने अच्छे या मजबूत नहीं रहे जितने आज हैं।

बाद में श्री जॉनसन राजघाट गये और महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बोरिस जोनसन से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी बढाने और भारत-ब्रिटेन रोडमैप-2030 को लागू करने पर चर्चा की।