हिम न्यूज़, हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बुधवार को जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर्यवेक्षक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करें तथा सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करें।
उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर 18-19 वर्ष की आयु के नए पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जानी चाहिए। उन्होंने मतदान केंद्रों के भवनों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला के उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालयों के निर्वाचन कानूनगो और लिपिकों को मतदाता सूचियों, मतदान केंद्रों और निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल और जिला निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज ने निर्वाचन कार्यालयों के कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।