Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

नकरोड से कडवाड़ संपर्क सड़क मार्ग पर छोटे अंतराल में वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

हिम न्यूज़,चंबा: ज़िला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त डीसी राणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 117 के तहत लोक निर्माण मंडल तीसा के तहत नकरोड से कठवाड़ सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य के चलते प्रातः 11 से दोपहर बाद 3 बजे के समय अंतराल में 31 अगस्त तक प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही को छोटे अंतराल में रोकने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल तीसा द्वारा नकरोड से कठवाड़ संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य को लेकर सूचित किए जाने और ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर इत्यादि गिरने की संभावनाओं के चलते दुर्घटनाओं से एहतियातन किलोमीटर 0/0 से 10/0 और आरडी 5/0 से 5/500 किलोमीटर के भाग में वाहनों की आवाजाही को छोटे अंतराल में प्रतिबंधित किया गया है ।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन को नही रोका जा सकेगा । इस दौरान ब्लास्टिंग और कटिंग का कार्य भी बंद करने को कहा गया है।