Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

7 से 11 नवम्बर तक अंबाला में आयोजित होगी अग्निवीर (महिला) सेना भर्ती

हिम न्यूज़,ऊना: अग्निपथ योजना के तहत महिला सेना भर्ती 7 से 11 नवम्बर तक अंबाला कैंट (हरियाणा) में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि इस सेना भर्ती में हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की महिला अभ्यार्थी भाग ले सकती हैं।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने वाली इच्छुक महिला अभ्यार्थी भारतीय थल सेना की वेबसाईट पर 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

और पढ़े:https://himnews.in/deputy-commissioner-raghav-sharma-planted-saplings-in-katauhar-kalan/

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत महिला सामान्य डयूटी पद के लिए आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष तथा कम से कम 162 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर के उपरांत अभ्यार्थी की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भर्ती प्रक्रिया हेतू एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।