Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री ने ऊना जनपद-एक परिचय संस्करण-2 पुस्तक का विमोचन किया

हिम न्यूज़,शिमला-  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में ऊना जनपद-एक परिचय के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया। 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला प्रशासन ऊना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक से पाठकों को ऊना जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अवगत करवाया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ऊना द्वारा इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है, जिसमें जिला के इतिहास, परंपराओं, संस्कृति जैसे अन्य बिंदुओं का समावेश किया गया है। पुस्तक में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों का समावेश भी किया गया है। इस पुस्तक को जिला ऊना की विभिन्न पुस्तकालयों में रखा जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को जिला के गठन से लेकर अब तक के सफर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।

ऊना जनपद-एक परिचय संस्करण-2 पुस्तक को जिला लोक संपर्क अधिकारी अरुण पटियाल ने संपादित किया है। वर्ष 2011 में पुस्तक का प्रथम संस्करण प्रकाशित किया गया था, जिसमें तत्कालीन उपायुक्त के आर भारती, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक स्व. विनोद लखनपाल तथा विभागीय अधिकारियों अजय पराशर, गुरमीत बेदी सहित अन्य लेखकों ने बहुमूल्य योगदान दिया था।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी के.आर. भारती उपस्थित थे।