ग्राम पंचायत डुमैहर में लगभग 33 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
हिम न्यूज़, सोलन- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जि़म्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हो।
डॉ. सैजल आज सोलन जि़ला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के स्थापना दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इससे पूर्व डुमैहर में 09 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर तथा 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पटवार भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने डुमैहर में 12 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले कानूनगो भवन की आधारशिला भी रखी।
डॉ. सैजल ने कहा कि युवा पीढ़ी का विकास कार्यों को आत्मसात करना और अपने परिवार, समाज तथा शिक्षकों द्वारा सिखाए गए नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभ्य, संस्कारित एवं अनुशासित युवा पीढ़ी ही अपने परिवार, समाज तथा देश को विकास पथ पर अग्रसर कर सकती है।
इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावक एवं अध्यापक बच्चों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के साथ नियमित सम्वाद बनाए रखें क्योंकि सम्वादहीनता की स्थिति सभी के लिए घातक है।
आयुष मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ विश्व एवं देश को राह दिखाने वाले चिंतकों एवं महान विभूतियों की आत्मकथाएं एवं पुस्तकें अवश्य पढ़े।
शिक्षा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन पर इस वर्ष 8024 करोड़ रुपये खर्च
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां मेधा प्रोत्साहन जैसी अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं वहीं अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के खाली पडे पदों को भरा जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन पर इस वर्ष 8024 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई की अन्य भी इनके प्रदर्शन से प्रेरित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
डॉ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र डुमैहर को 10 बिस्तर युक्त स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने इस अवसर पर आमजन की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर एवं आशा परिहार, ग्राम पंचायत डुमैहर की प्रधान किरण कौण्डल, प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव दलीप पाल, बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर, भाजपा मण्डल अर्की के अध्यक्ष डी.के उपाध्याय, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जय नन्द शर्मा, भाजपा के जिला सचिव राकेश गौतम, भाजपा मण्डल सचिव रूप राम, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द लाल, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा प्रवक्ता प्रतिभा कंवर, मण्डल भाजपा सचिव धनी राम चौहान, एसएमसी प्रधान हेम राज, डुमैहर के पूर्व प्रधान राम चन्द पाल, उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, विकास खण्ड अधिकारी कुनिहार तारा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, छात्र तथा अभिभावक उपस्थित थे।