Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

राज्यपाल ने धर्मशाला में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह का दौरा किया

हिम न्यूज़, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कांगड़ा जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज धर्मशाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह का दौरा किया। उन्होंने नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों से संवाद किया।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट कीं और जीवन में पढ़ने की आदत अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ने से सकारात्मक सोच विकसित होती है। हमें किताबों से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि उनसे हमें ज्ञान मिलता है। उन्होंने छात्रों से उनके द्वारा दी गई पुस्तकों को पढ़ने और पत्रों के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा।