हिम न्यूज़,शिमला -एसडीएम ने किया मेले का विधिवत समापनकरसोग के ततापानी में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय मकर सक्रांति लोहड़ी मेला संपन्न हो गया।मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम करसोग गौरव महाजन रहे।उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। यह हमें अपनी प्राचीन संस्कृति से जोड़ते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से हमें एक दूसरे से मिलने का भी अवसर मिलता हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही हम अपनी संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी जोड़ सकते है।
मुख्यातिथि ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।इससे पूर्व, मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र कपिल ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी, मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।