हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं के लिए स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने सम्बन्धित योजना के अंतर्गत आज हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा सब्सिडी छोड़ने सम्बन्धी विशेष अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर संजय गुप्ता ने सब्सिडी छोड़ने सम्बन्धित फार्म स्थानीय सिटी विद्युत मंडल के अधिशासीय अभियन्ता को सौंप कर इस अभियान की शुरूआत की।
संजय गुप्ता ने बताया कि इस योजना से सम्बन्धित इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं को इस बारे सूचित कर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के आर्थिक विकास के आम आदमी की सहभागिता के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने स्वंय भी सभी बिजली बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों से मुख्यमंत्री महाद्य की अपील पर स्वेच्छा से बिजली छोड़ने सम्बन्धी अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 24 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं और वे इस अभियान में प्रमुख भुमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से जहां प्रदेश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी वहीं हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को भी आर्थिक रूख मिलेगा उन्होंने कहा कि अब तक छ सौ चौबीस घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से अपनी सब्सिडी छोड़ी है ।