हिम न्यूज़, मंडी : जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मण्डी शहर में बेची जा रही मिठाइयों की दुकानों पर श्री जतिन लाल अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी व सहायक आयुक्त, फ़ूड सेफ्टी एलo डीo ठाकुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया व संदेह के आधार पर सैंपल लिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी ने व्यवसायियों को स्वच्छता के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जहां पर मिठाईयां बनाई व बेची जा रही है वहां पर भी सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि भविष्य में कोई उलंघन करते हुए पाए गए तो बख्शा नहीं जाएगा।