Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

15 जून तक बिजली का बिल जमा करवाएं-अश्वनी पुरी

हिम न्यूज़, हमीरपुर 10 जून। विद्युत उपमंडल हमीरपुर नंबर-2 के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने विद्युत उपमंडल-2 के तहत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं वे उपभोक्ता 15 जून तक बिजली का बिल विद्युत कार्यालय  विद्युत उपमंडल-2 भोटा चौक में कैश काउंटर पर या ऑनलाईन जमा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को बिल जमा न करवाने की स्थिति में बिना किसी सूचना दिए विद्युत कनैक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने सभी बिद्युत उपभोक्ताओ से सहयोग की अपील की है।