भौंट स्कूल के विद्यार्थियों ने दूरदर्शन केंद्र शिमला में आकर जानी यहाँ की कार्यप्रणाली

हिम न्यूज़ शिमला। शिमला ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भौंट के विद्यार्थियों ने आज दूरदर्शन केंद्र शिमला का दौरा कर यहां की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।

विद्यार्थियों ने समाचार एकांश, अभियांत्रिकी, कार्यक्रम और प्रशासनिक अनुभाग में जाकर यहां से प्रसारित होने वाले समाचारों व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। स्कूली बच्चों ने स्टूडियो को भी देखा और ये बच्चे दूरदर्शन का दौरा कर उत्साहित नज़र आए।

इसमें तीन स्कूल प्रवक्ताओं के अलावा जमा एक और जमा दो कक्षा के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी शामिल थे। भौंट स्कूल भराड़ी के नज़दीक है और यहां आसपास के क्षेत्र से सैंकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में अपना नाम कमाया है तथा भौंट स्कूल के कई विद्यार्थी दसवीं और जमा दो कक्षा की मैरिट सूची में शामिल हैं।