Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

युवाओं में कौशल विकास का विशेष महत्व – उपायुक्त डीसी राणा

हिम न्यूज़, चंबा-  उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने की बहुत आवश्यकता है। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम किए जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।

यह बात आज उन्होंने विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चम्बा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का विशेष महत्व है इसलिए जरूरी है कि युवा बदलते समय की मांग के अनुसार कौशल विकसित करें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व अधिक बढ़ जाता है। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

इससे पूर्व आयोजकों की ओर से मुख्यातिथि उपायुक्त डीसी राणा सहित विशेष अतिथि जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, आईटीआई के प्रधानाचार्य ईं विपिन और प्राध्यापक प्रो. अविनाश को शोल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

उपायुक्त ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए युवाओं द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की तारीफ भी की। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा, यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी, राजन, वेद प्रकाश और रूपाली सहित आईटीआई का समस्त स्टाफ और संस्थान के प्रशिक्षु मौजूद रहे।

प्रतियोगिताओं में यह रहे अव्वल

मेहंदी प्रतियोगिता में फरहीन ने पहला, काजल ने दूसरा और आशा देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली मे मोनिका, अमीषा व अनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में सोनिया पहले, अभिषेक दूसरे व रिया तीसरे स्थान पर रही। मॉडल मेकिंग में आईटीआई सलूणी के विद्यार्थी अभिषेक ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने प्रदेश स्तरीय समूह नृत्य प्रतियोगिता की विजेता चम्बा टीम को भी पुरस्कृत किया। साथ ही एकल गीत में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल करने पर हीना को भी पुरस्कृत किया ।