ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

हिम न्यूज़ हमीरपुर- तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के मध्य नजर सभी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वीवीपैट की जानकारी प्रत्येक बूथ पर वह महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष गठित टीमों द्वारा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला के सभी मंडल स्तर व जिला स्तर पर भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि इस जागरूकता अभियान का पूरा लाभ उठाएं ।

सुपरवाईजर एवं बीएलओ ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. वाली टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें

निर्वाचक रजिस्स्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्येनजर समस्त मतदान केन्द्रों में दिनांक 9 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर तक ई.वी.एम. का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चिन्हित इंजीनियरों द्वारा समस्त मतदाताओं को वोटिंग मशीन ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी, ताकि मतदाता वोटिंग मशीनों (ई.वी.एम.) व वी.वी.पैट. के प्रयोग करने की प्रक्रिया बारे पूरी तरह से परिचित हों।

इस अवसर पर इस निर्वाचन क्षेत्र के समस्त सुपरवाईजर एवं बीएलओ वोटिंग मशीनों ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. हेतू जागरूक करने वाली गठित टीमों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। 40-नादौन निर्वाचन क्षेत्र के समस्त वूथ लेवल अधिकारियों व उनके पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपने-2 क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी का प्रचार करना सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को वी.वी.पैट. व वोटिंग मशीनों की पूर्ण जानकारी हो।

खण्ड विकास अधिकारी नादौन को नोडल अधिकारी नियुक्त

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्येनजर 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हेतू खण्ड विकास अधिकारी नादौन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा वे समस्त मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन समस्त मतदान केन्द्रों पर अपने स्तर पर करेंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2017 एवं लोक सभा चुनाव-2019 में 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशतता बहुत कम देखने में आई थी, इसी कड़ी में ऐसे मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी ताकि लोग मतदान के प्रति जागरुक हो सकें तथा अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाताओं/नागरिकों से अनुरोध किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग करके मतदान प्रतिशतता को सत प्रतिशत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।