हिम न्यूज़ शिमला-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी काशी मंडी आएंगे और युवा मोर्चा की महा गर्जना रैली में भाग लेंगे। कश्यप ने बताया कि केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी 17 सितंबर को सुंदरनगर में एक की रैली को संबोधित करेंगीे और इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शिमला में एक अधिवक्ताओं के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कश्यप ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता और समर्पण राष्ट्र के प्रति है। उन्होंने कहा कि, हमारे संगठन का ये चरित्र है की हम राष्ट्र चेतना के लिए जीते और मरते हैं। सुरेश कश्यप ने कहा कि हम राष्ट्र सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अटूट रिश्ता है, उन्होंने हिमाचल के विकास को सदैव प्राथमिकता दी है।
कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल से लगाव का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पीएम के रूप में वे हिमाचल के दौरे पर सबसे अधिक बार आए हैं। उन्होंने कहा की हिमाचल मोदी का दूसरा घर है और एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में हिमाचल में पार्टी के लिए सेवा करने का उनको मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यहाँ से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। अटल जी ने स्वर्णिम हिमाचल की जो कल्पना की थी, उसको पूर्ण प्रधानमंत्री कर रहे हैं ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क की सौगात दी है। इसके जरिए प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश होगा, जिससे 20 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष एवं 10 हजार युवाओं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। सुरेश कश्यप ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश नए आयाम तय कर सके, इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 11000 करोड़ रुपये दिए गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास को नई गति दी है। सुरेश कश्यप ने कहा कि अटल जी की सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए हमारे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्र में आई काँग्रेस की सरकार ने यह दर्जा वापस ले लिया था, पर प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले नरेंद्र मोदी जी ने विशेष राज्य का दर्जा वापस दिया।
सुरेश कश्यप ने कहा कि दशकों से लंबित भानुपल्ली -बिलासपुर-बेरी एवं नंगल-तलवाड़ा परियोजनाओं के विकास कार्य को भाजपा सरकार ने प्रदान की तीव्र गति दी। कांग्रेस के कार्यकाल से लंबित 465 कि.मी. लम्बी बिलासपुर-लेह (बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति लेह) रेलवे लाइन परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्ण हुआ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हाल में हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सरकार को 171.20 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत 17 तारीख को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी एवं 24 सितंबर को अलका गुज्जर सोलन में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर भी प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।