हिम न्यूज़,सोलन- ऑडिशन राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हिमाचली कलाकारों के लिए ऑडिशन 17, 18 व 19 जून, 2022 को आयोजित किए जाएंगे।
यह ऑडिशन राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में 17, 18 व 19 जून, 2022 को होंगे। ऑडिशन प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के जिन कलाकारों ने आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड में स्वर परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें ऑडिशन देने की आवश्यकता नहीं होगी।
सुरेश भारद्वाज 16 जून को चायल के प्रवास पर
हिम न्यूज़,सोलन- शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि तथा सहाकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज 16 जून, 2022 सोलन जि़ला के चायल के प्रवास पर होंगे।
सुरेश भारद्वाज 16 जून, 2022 को प्रातः 10.30 बजे चायल स्थित दी पैलेस होटल में ऑल इण्डिया फोरम ऑफ रियल एसटेट रेगुलेटरी अथोरिटी के अखिल भारतीय सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।