Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

एनसैक स्क्यिोरिटी सर्विसिस में भरें जाएंगे 150 पद: अनीता गौतम

हिम न्यूज़,  ऊना, 15 जून: मैसर्ज़ एनसैक स्क्यिोरिटी सर्विसिस बद्दी जिला सोलन ने सुरक्षा गार्ड के 100 तथा स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र के 50 पद अधिसूचित किए हैं।

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड व स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र के पद बद्दी व परवाणू में भरें जाएंगे।

गौतम बताया सुरक्षा गार्ड पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास जबकि स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र पदों के लिए 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड पद के लिए 16500 रूपये प्रतिमाह तथा स्क्यिोरिटी सुपरवाइजर के लिए 18500 रूपये प्रतिमाह रूपये वेतन दिया जाएगा।

अनीता गौतम ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को एक हज़ार रूपये बतौर स्क्यिोरिटी जमा करवानी होगी जोकि 15 दिनों के उपरांत वापिस कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 17 व 18 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।