Breaking
दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल         ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश          युवाओं को समझाया मतदान का महत्व         अतिरिक्त उपायुक्त ने की आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील         कांगड़ा जिला में चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी: डीसी         बीजेपी नेता रवि ठाकुर के ऊपर हुए हमले की निंदा

अमृत महोत्सव के तहत संस्कृत सप्ताह का आयोजन

हिम न्यूज़,  रिकांगपिओ: भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग जिला किन्नौर द्वारा आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृत सप्ताह के अवसर पर जिले के देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, श्लोकाचारण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  रिकोंगपिओ तथा कल्पा के साथ लगते सरकारी तथा निजी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रधानाचार्य राम सिंह नेगी ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा है तथा संस्कृत भाषा को भारत सरकार द्वारा द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि संस्कृत भारत की शास्त्रीय भाषा भी कहलाती है तथा न केवल हमारे प्राचीन ग्रंथ संस्कृत में लिखे गए हैं बल्कि बौद्ध व जैन धर्म के अधिकतर ग्रंथ भी संस्कृत भाषा में ही लिखे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय गौरव की रक्षा के लिए संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना हम सभी का कर्तव्य है जिसके तहत आज किन्नौर जिला में संस्कृति दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

जिला लोक सम्पर्क एवं जिला भाषा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों व स्कूल प्रबंधक का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा भारत राष्ट्र की एकता का आधार है तथा यह भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूचि में सम्मिलत हैं। इस भाषा के आलौकिक गुण है इसलिए इस भाषा को देव भाषा भी कहा जाता है। भारत में जितनी भी भाषाएं हैं उन सभी की जननी संस्कृत ही है। संस्कृत के महत्व के बारे में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने कहा था कि संस्कृत पूरे भारत को भाषाई एकता के सूत्र में बांधने वाली इकलौती भाषा हो सकती है। उन्होंने संस्कृत को भारत की आधिकारिक भाषा बनाने का भी प्रस्ताव दिया था।

इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में डाॅ. सिद्धेश्वरी, प्रोफैसर बालम नेगी व प्रेरणा नेगी शामिल थे।  इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी की सुशीला ने प्रथम, डी.ए.वी विद्यालय रिकांग पिओ की शनाया झालटा ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की संगीता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के आर्यन ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा की कशिश ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की गुनगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांरग की एंजल ने प्रथम, देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के आर्यन ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के कर्मा शेरपा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

श्लोकाचरण प्रतियोगिता में देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी की नियती ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की दीपिका ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग की अरचिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के अध्यापकों, विद्यार्थियों सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित थे।