राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

आई टी बी पी जवानों और विद्यार्थियों ने निकाली हर-घर तिरंगा रैली

हिम न्यूज़,  रिकांगपिओ –आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज किन्नौर जिला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों व केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ के विद्यार्थियों द्वारा हर-घर तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का आयोजन आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ से दोनालू तक तथा वापिस आई.टी.बी.पी ग्राउंड तक किया गया। रैली के दौरान सभी जवानों व विद्यार्थियों ने हाथ में देश की आन-बान-शान तिरंगा लिया हुआ था तथा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे।

इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर-घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित करना है। उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों से आग्रह किया कि वे 13 से 15 अगस्त, 2022 तक अपने-अपने घरों, दुकानों व अन्य सरकारी तथा गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश जश्न मना रहा है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि हर-घर तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व उत्साह व उमंग से मनाएं।

और पढ़े: https://himnews.in/yuva-mandal-chansu-gave-the-message-of-cleanliness-only-service/

इस अवसर पर उप-कमांडेंट मुसाफिर राम, उप-कमांडेंट वैटनेरी डाॅ. प्रीतम, सहायक कमांडेंट सुबोध, सहायक कमांडेंट मेडिकल सुरेंद्र गौदरा, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज नेगी व अन्य ने भी तिरंगा जागरूकता रैली में भाग लिया।

 

Leave a Comment