हिम न्यूज़ केलांग – तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में एक से 15 अगस्त तक आउटरीच/जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वे आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह कार्यक्रम जिले में चिन्हित स्थान में उत्सव के रूप में मनाये जाएंगे l जिनमें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित लगभग 5 हजार लोग भाग लेंगे।
बैठक में सहायक आयुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित एजैंडा मदवार प्रस्तुत किया। मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनियां लगाना सुनिश्चित बनाएं। जिले में हिमाचल तब से अब की थीम के साथ प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य, गृह कृषि, पर्यटन, शिक्षा पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जल शक्ति, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, उर्जा विभाग सहित अन्य विभाग शामिल होंगे।
इनमें संबंधित विभाग अपने अस्तित्व के 75 वर्ष में राज्य की प्रगति की यात्रा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अंतर्गत होर्डिंग, फलैक्स, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाट्क के जरिए सरकार कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके लोगों के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभाग सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, काॅलेज इत्यादि के साथ हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित बनाएं। जिले में यह अभियान 13 से 15 अगस्त के मध्य चलाया जाएगा। सभी विभाग सरकारी कार्यालयों, संस्थान, स्कूल, काॅलेज समेत जिले के हर घर तिरंगा पहुंचाना सुनिश्चित बनाएंगे।
डॉ मारकंडा ने कहा कि आगामी 7 अगस्त को उदयपुर में हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा एक रोज़गार मेला का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त सुमित खिमटा, एसडीएम प्रिया नागटा, सहायक आयुक्त रोहित शर्मा, बीडीओ विवेक गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।