गोबिन्द सागर झील में डूबने से पंजाब के 7 युवकों की मौत

हिम न्यूज़ ऊना – पंजाब के साहिबज़दा अजीत सिंह नगर ज़िला से ऊना आए सात युवकों की आज गोबिन्द सागर झील में डूबने से मृत्यु हो गई। हादसा दोपहर लगभग 4 बे हुआ जब बनूर कस्बे के रहने वाले 11 युवक झील में नहा रहे थे । सूचना के अनुसार इन में से एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में 6 अन्य साथी पानी में डूब गए । इन में से 4 युवक ही तैर कर किनारे पहुंचे । सभी 7 मृतकों के शवों को भाकरा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से बुलाये गए गोताख़ोरों द्वारा झील से निकाला गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया की मृतकों की पहचान पवन कुमार (35), रमन कुमार (19), लाभ सिंह (17), लखबीर सिंह (16), अमन कुमार (14), विशाल कुमार  (18) और शिवा कुमार (16) के रूप में की गई है । सभी शवों को पोस्ट मार्टम के लिए ऊना ज़िला अस्पताल ले जया गया है ।

सूचना के अनुसार ये सभी युवक ऊना ज़िला के धार्मिक स्थल पीर निगाह माथा टेकने के बाद बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे और रास्ते में अंदरौली गांव में स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर जाने के लिए झील के किनारे रुके । झील में तैरने के लिए वे पानी में उतरे और कुछ ही समय में यह हादसा हो गया ।