हिम न्यूज़, करसोग : करसोग की ग्राम पंचायत सेरी में प्रशासन गांव की ओर (जनता के द्वार) कार्यक्रम का आयोजन 4 मई, 2023 को 11 बजे पंचायत घर सेरी में किया जाएगा। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कांत ठाकुर लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनेगें और उनका मौके पर ही त्वरित समाधान किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्या, सुझाव तथा किसी भी विभाग से संबंधित कार्य व शिकायत को सीधे तौर पर उपमंडलाधिकारी करसोग के समक्ष त्वरित समाधान के लिए प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने करसोग क्षेत्र के संबंधित विभागों जैसे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु-पालन, कृषि, बागवानी, राजस्व, आगनबाड़ी सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वे कार्यक्रम में समयानुसार पहुंचना सुनिश्चित करे ताकि क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से जनहित में किया जा सके।