डीसी एसपी ने क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण
हिम न्यूज़ धर्मशालाः- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जून माह में धर्मशाला में प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं इस बाबत उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय के सभागर में आवश्यक प्रबंधों के लिए बैठक भी आयोजित की गई।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 जून को मुख्य सचिवों की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, इस बैठक का आयोजन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि पीएम के प्रवास के दौरान प्रबंधों के लिए विभिन्न कमेटियां भी गठित की गई हैं ताकि बेहतर व्यवस्थाएं हो सकें। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बैठक स्थल पर भी उचित प्रबंध करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही पीएम तथा अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है जिसे स्वीकृति के लिए पीएमओ को भेजा जाएगा।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी पीएमओ के दिशा निर्देशों के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इंतजामों का आकलन करने के लिए शीघ्र एसपीजी की टीम भी धर्मशाला का प्रवास करेगी। उसी के आधार पर आवश्यक खाका भी तैयार किया जाएगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त डा निपुण जिंदल तथा पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।