हिम न्यूज़ लाहौलः-राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य , हस्तशिल्प प्रतियोगिता मरगुल उत्सव के तीसरे व अन्तिम दिवस पर मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा के आगमन व स्वागत के साथ बालीबाल मैच, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी घड़ा फोड़, छोलो, कौड़ी, टीपू, बंगतयादड, लेगथेन तीरंदाजी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
इसके पश्चात श्मरगुल उत्सवश् के अन्तिम दिन आज राज्यस्तरीय नृत्य में लायुल सुर संगम, भरमौरी लोक नृत्य, तथा स्पिति के बुछेन नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। जिलास्तरीय नृत्य में महिलमण्डल चारु, पिमल, फुडा, नाल्डा, थपाक कीर्तिंग, उदयपुर, सलपट त्रिलोकनाथ की प्रस्तुतियां भी मनमोहक रहे।
इसके अतिरिक्त हिमाचल होम गार्ड बैंड तथा पारंपरिक वस्त्राभूषण प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के कार्यक्रमों ने वाहवाही लूटी।
लोकगायक ओम राणा ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में जर्मनी से आये हुए पर्यटकों को भी मुख्यातिथि ने पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया। डॉ मारकंडा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर उपायुक्त नीरज कुमार,एडीसी काजा अभिषेक वर्मा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशान्त तोमर, उपमंडलाधिकारी काजा गुंजीत चीमा, टीएसी सदस्य शमशेरके अलावा मनाली नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर,हिमाचल स्की असोसिएशन अध्यक्ष लुदर ठाकुर होटल असोसिएशन अध्यक्ष मुकेश सहित वेद राम, चंद्रा,कल्पना,नीलम, नीलम, प्रवीण सहित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।