24 मार्च को विद्युत कट  

हिम न्यूज़ मंडी  । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडल-दो सुनील शर्मा ने बताया कि फोरलेन के कार्य के चलते उपमंडल के तहत आने वाले गुटकर, रानीबांई, ओटा, बैहना, मनायाणा, कैहनवाल के अलावा लैदर फैक्ट्री तथा आईपीएच योजना बराधार की विद्युत आपूर्ति 24 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक आधे-आधे घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बारिश होने के स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।