हिम न्यूज़ धर्मपुर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर की बेटी कविता ठाकुर रसायन विज्ञान कॉलेज कैडर की सहायक प्रोफैसर चयनित हुई हैं । कविता ने यह उपलब्धि हासिल कर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कविता ठाकुर मंडी जिला के धर्मपुर के सकलाना गांव की रहने वाली हैं । लोक सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में जारी रिजल्ट में कविता का चयन रसायन विज्ञान में कॉलेज कैडर की सहायक प्रोफैसर के रूप में हुआ है । उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई के साथ इस परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है । कविता हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं ।
कविता के पिता केहर सिंह सकलानी आईटीआई में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं और माता गृहणी हैं। कविता ने अपनी दसवीं व बारहवीं की पढ़ाई चेलचौक से की और बीएससी मेडिकल की पढ़ाई करसोग काॅलेज से की । इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई की और बाद में पीएचडी में दाखिला मिल गया।
कविता ने बताया कि उनकी रसायन विज्ञान की शाखा ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से गहरा लगाव है। कविता सैट व गेट की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुकी हैं । उन्होंने सीएसआईआर पालमपुर से एक साल का रिसर्च प्रोजेक्ट भी किया है।
उन्होंने बताया कि जमा दो के बाद उनके पास एमबीबीएस की पढ़ाई का अवसर भी था, लेकिन शुरू से ही उनकी केमिस्ट्री में रूचि रही और वह अध्यापन ही करना चाहती थी। इसी कारण कॉलेज कैडर में प्रोफैसर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था, जिसे उन्होंने अब हासिल कर लिया है ।