15 परीक्षा केंद्रों पर 14 मई को 7596 अभ्यर्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

हिम न्यूज़ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड)  जारी किए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे तकनीकी विवि की वेबसाइट से अपने-अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर निकाल सकते हैं।

तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा के लिए 7596 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए सबसे ज्यादा  3616 अभ्यर्थियों ने आवेदन हैं। वहीं, बी फार्मेसी के लिए 2977 आवेदन आए हैं।

बीटेक व बी फार्मेसी (दोनों) के लिए भी 507 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन) की प्रवेश परीक्षा के लिए 496 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 14 मई को प्रस्तावित है, जिसके लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।

बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा 14 मई को सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की कुल सीटों की 50 प्रतिशत सीटें एचपीसीईटी के माध्यम से ही भरी जाती है।

प्रवेश परीक्षा के लिए चंबा में एक, धर्मशाला में दो, पालमपुर में दो, मंडी में एक, कुल्लू में एक, बिलासपुर में एक, हमीरपुर में दो, ऊना में एक, सोलन में एक, शिमला में एक, सिरमौर के नाहन में एक और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया है।