Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

पनयाली-कश्मीर तथा जलाड़ी- गलोड़- सलोणी- बिझड़ी- दियोटसिद्ध सडक़ 25 जून तक बंद रहेगी

हिम न्यूज़, हमीरपुर – सुदृढ़ीकरण एवं मुरम्मत कार्य के चलते  पनयाली से कश्मीर सडक़ तथा जलाड़ी- गलोड़- सलोणी- बिझडी- दियोटसिद्ध सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 25  जून तक बंद रहेगी।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि पनयाली-कश्मीर तथा जलाड़ी- गलोड़- सलोणी- बिझड़ी- दियोटसिद्ध  सडक़ों  का मुरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कारण से ये सडक़ें 25 जून तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक पनयाली से कश्मीर जाने के लिए सरेडी से सरेड़ी सिद्ध सडक़ को तथा जलाड़ी से बिझडी, दियोटसिद्ध जाने के लिए पनसाई-रामनगर-मंझेली-तरकेड़ी-भूम्पल सडक़ को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।