हिम न्यूज़, सोलन- उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड नालागढ़ के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) से ग्राम पंचायत सौर से राम लाल प्रधान, ग्राम पंचायत मंझौली वार्ड नम्बर-3, मंझौली-2 से कैलो देवी वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत कोहु वार्ड नम्बर-3, कोहु निचला-3 से राम किशन वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत ढेला वार्ड नम्बर-1, कौडी से हरबन्स लाल वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत नालका वार्ड नम्बर-4, रिल्ली मंझली से पूजा वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत गोयला वार्ड नम्बर-5, जमराड़ा से देविका वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत कसौली गड़खल वार्ड नम्बर-6, कसौली-4 (इटावा) से जोयस वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
कृतिका कुलहरी ने बताया कि विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत नगाली वार्ड नम्बर-4 कानो (हुकल) से ओम प्रकाश वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट वार्ड नम्बर-3, पण्डाह से कमलदीप वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत कोठों वार्ड नम्बर-1, बलाणा-1 से जोगेन्द्र सिंह वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत कोठों वार्ड नम्बर-2, बलाणा-2 से अनिता वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कुनिहार की पंचायत समिति कुनिहार वार्ड नम्बर-4, मांगु से राजेन्द्र कुमार पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत कुंहर वार्ड नम्बर-3, कुंहर से श्याम लाल वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत बरायली वार्ड नम्बर-3, स्तोटी से कान्ता देवी वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत सुरजपुर वार्ड नम्बर-2, कोठी से नरेश कुमार वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।