हिम न्यूज़, सोलन – ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार ज़िला के समस्त पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) के लिए लोकसभा व विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 01 अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां 16 अगस्त, 2022 को प्रारुप के रूप में प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास दावे तथा आक्षेप 16 अगस्त, 2022 से 11 सितम्बर, 2022 तक दाखिल करवाए जा सकते है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 अगस्त व 28 अगस्त तथा 03 सितम्बर व 04 सितम्बर, 2022 को विशेष अभियान दिवस (सभी मतदान केन्द्रों पर) राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 26 सितम्बर, 2022 तक दावे व आक्षेप का निपटारा कर 10 अक्तूबर, 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण में ऐसे सभी पात्र नागरिक जो 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और क्षेत्र के साधारण निवासी है, के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जाएंगे और मृत/स्थान त्याग कर चुके मतदाताओं के नाम वर्तमान मतदाता सूचियों में से काटे जाएंगे।
प्रारूप मतदाता सूचियां 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक उपरोक्त स्थानों पर निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दावा या आक्षेप दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेगी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट ीजजचरूध्ध्बमवीपउंबींसण्दपबण्पद में भी कर सकता है। वेबसाईट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाईन फार्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन के लिए तथा संशोधन से सम्बन्धित) भरे जा सकते हैं।
उन्होंने ज़िला सोलन के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी, स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों से आहवान किया कि वे प्रारूप की अवधि 16 अगस्त, 2022 से 11 सितम्बर, 2022 तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में से हटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।