बिलासपुर जिले में राजेश धर्माणी (50) पुत्र रतन लाल ग्राम जमण, तहसील घुमारवीं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा।
हमीरपुर जिला में नरेश कुमार दरजी (54) पुत्र ओम प्रकाश, ग्राम सासन डाकघर झनियारी देवी ने 38-हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
मण्डी जिला की 29-सराज विधानसभा क्षेत्र से जय राम ठाकुर (57) पुत्र स्वर्गीय जेठू राम गांव तांदी डाकघर एवं तहसील थुनाग भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि 33-मण्डी (सदर) से मेजर (सेवानिवृत्त) खेम सिंह ठाकुर (51) पुत्र ब्रिकम सिंह गांव खिउरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार 34-बल्ह (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चौधरी (60) पुत्र सोहन लाल हाउस नंबर 45/2 डडौर, तहसील बल्ह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से इंद्र सिंह गांधी (60) पुत्र गांधी राम गांव घट्टा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
जिला कांगड़ा की 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार (27) पुत्र करतार चन्द, गांव पधेड़ डाकघर बल्ला, तहसील पालमपुर ने भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चन्द्र भान(56) पुत्र भोला नाथ, गांव मंधेड़, डाकघर बोदा, तहसील पालमपुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।