Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

जिला स्तर पर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

हिम न्यूज़ मंडी– भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं को मजबूती देना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। आवश्यक है कि सभी मतदाता भारत के लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी करें। यह विचार एसडीएम, सदर रीतिका ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ स्तर के अधिकारियों, नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन में न आकर अपने मत का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार करना चाहिए। उन्होंने नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र भी प्रदान किए । इस अवसर पर तहसीलदार (निर्वाचन) मण्डी विजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम में कन्या पाठशाला मंडी की छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । इस अवसर पर नायब तहसीलदार पवन कुमार राणा, नायब तहसीलदार राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे ।