Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र लोगों के नाम : एसडीएम

हिम न्यूज़,  हमीरपुर। एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाति डोगरा ने सभी बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों को त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने तथा सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

 

मंगलवार को भोरंज विस क्षेत्र के बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्वाति डोगरा ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त इन पात्र लोगों की सूची में से कोई भी नाम नहीं छूटना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और वेब पोर्टल एनवीएसपी डॉट इन का व्यापक प्रचार करने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकें। बैठक में भोरंज विस क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।