Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

नादौन-सुजानपुर सडक़ का एक हिस्सा 15 जुलाई और थाना सडक़ 18 जुलाई तक बंद

 हिम न्यूज़ , हमीरपुर । सुदृढ़ीकरण एवं मुरम्मत कार्य के चलते सुजानपुर से थाना सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 18 जुलाई तक बंद रहेगी।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लिंक रोड से थाना तक सडक़ के सुदढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।

इसके चलते यह सडक़ 18 जुलाई तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक सुजानपुर वाया चमियाणा , संधोल वाया सुजानपुर , संधोल- जंगलबेरी- पटलांदर वाया सुजानपुर चमियाणा सडक़ को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते नादौन-सुजानपुर सडक़ के कुछ हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 15 जुलाई तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि नादौन से सुजानपुर तक सडक़ के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते इस सडक़ के कुछ हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 15 जुलाई तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक रंगस-रैल-बड़ा सडक़ या जलाड़ी-फतेहपुर सडक़ को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।