Breaking
शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा         धर्मपुर में विभिन्न विभागों की आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल:चंद्रशेखर

इको कार्डियोग्राफी मशीन व 6 आईसीयू बेड की आर्थिक सहायता के लिए एमओयू साइन

हिम न्यूज़, हमीरपुर- डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पावरग्रिड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत इको कार्डियोग्राफी मशीन व 6 आईसीयू बेड की आर्थिक सहायता के लिए एमओयू साइन किया।

इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव और पावरग्रिड की ओर से वरिष्ठ महा प्रबंधक पावरग्रिड देव कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पावरग्रिड ने इस कार्य के लिए 21.3 लाख रूपए आवंटित किए है। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज को इको कार्डियोग्राफी मशीन व 6 आईसीयू बेड दिए जाने है।

इस अवसर पर पावरग्रिड के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने कहा कि इको कार्डियोग्राफी मशीन के लग जाने से हृदय रोगियों के उपचार में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की मशीन प्रदेश के बहुत कम संस्थानों में है। इस मशीन से रोगी के हृदय संबंधी बीमारी की सारी जानकारी मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त पावर ग्रिड द्वारा 6 आईसीयू बेड दिए जाने से इमरजैंसी सेवाओं में काफी मदद मिलेगी।

वरिष्ठ महा प्रबंधक पावरग्रिड देव कुमार ने बताया कि पावरग्रिड ने इस कार्य के लिए 21.3 लाख आवंटित किए है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पावरग्रिड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत 1.31 करोड़ के वित्तीय व्यय से एसडीएम मनाली को एक विशेष वाहन माउंटेड वैक्यूम असिस्टेंट रोड स्वीपर एवं दो सीवर सफाई जेटिंग वाहन मशीन भी सौंपी गई हैं।

इसके अतिरिक्त 11.49 करोड़ रूपए की लागत से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 3250 सौर एलइडी स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और 13000 टीनबिन इस्टबिन आपूर्ति भी की गई थी। इसके अतिरिक्त पावर ग्रिड ने विवेकानंद मेडिकल कॉलेज पालमपुर में 1.5 टेसला की एमआरआई मशीन की आर्थिक सहायता के लिए भी एमओयू साइन किया है।

उन्होंने कहा कि पावरविड द्वारा लाहौल एवं स्पीति में 32 लाख रुपये के वित्तीय व्यय से पर्वतारोहण और संबद्ध क्षेत्र में कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए युवाओं के कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम का संचालन भी किया गया है। कंपनी की सीएसआर पहल के तहत 1.06 करोड़ रुपए के वित्तीय व्यय से बिलासपुर जिला प्राधिकरण को चार मोबाइल चिकित्सा इकाइयाँ और आई जीएमसी शिमला एवं जिला अस्पताल चंबा को एक-एक एंबुलेंस प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक महारत्न सार्वजनिक उद्यम है।

हिमाचल प्रदेश में पावर की भौतिक परिसंपति में 1590 सर्किट किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन तथा चम्बा, हमीरपुर, बनाला और नालागढ़ में 400/220 के वी. के 04 सब-स्टेशन और 3130 एमवीए से अधिक की ट्रांसफारमेशन क्षमता सम्मिलित है। इनमें से चम्बा, हमीरपुर और बनाला अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (जीआईएस) हंै।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक संजीव कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान, डॉ सुभाष चौहान, डॉ जितेन्द्र संधु, डॉ विवेक ठाकुर पावरग्रिड की ओर से मुख्य प्रबंधक रवि चौधरी और प्रिंयका जैन उपस्थित रहे।