Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सदस्यों ने राज्यपाल को राखी बांधी

हिम न्यूज़,शिमला-  रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सदस्यों ने राखी बांधी।

ब्रह्म कुमारियों की पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश की निदेशक बहन बी.के. रजनी ने इस अवसर पर रक्षा बंधन के अध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें उपहार भेंट किया।

राज्यपाल ने प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सभी बहनों का उन्हें राखी बांधने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परम्परा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है और यह पवित्र सूत्र उनके मध्य स्नेह एवं विश्वास का भी द्योतक है।