Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण हेतू उपलब्ध

36-भोरंज विधानसभा मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण हेतू उपलब्ध

हिम न्यूज़,हमीरपुर- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)भोरंज ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 36-भोरंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों कि सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार प्रारुप मे तैयार कर दिया गया है, जिनकी एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)भोरंज कार्यालय,तहसील भोरंज व बमसन(टोणी देवी) के कार्यालयों में 13 जुलाई तक कार्यालय समय के दौरान जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्घ रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपति/ सुझाव/प्रस्तावना हो तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)कार्यालयमें 13 जुलाई तक प्रस्ततु कर सकते हैं।

 

मतदाता सूचियों के प्रारूप निरीक्षण के लिए उपलब्ध

हिम न्यूज़,हमीरपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 36-भोरंज (अ0जा0), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन की मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार प्रारूप में तैयार कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए प्रारूप की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम),तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 13 जुलाई तक कार्यालय समय के दौरान जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति / सुझाव/ प्रस्तावना हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में 13 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

37-सुजानपुर विस मतदान केन्द्रों की सूचियों पर सुझाव 13 तक प्रस्तुत करें

हिम न्यूज़, हमीरपुर- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) 37-सुजानपुर डॉ हरीश गज्जू ने जानकारी दी कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के संसोधन, युक्तिकरण/सृजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 37- सुजानपुर विधान सभा केन्द्रों की सूचियां उपमंडल सुजानपुर में वीरवार 7 जुलाई को प्रकाशित कर दी गई हैं। आम जनता इन सूचियों पर सुझाव 13 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने 37-सुजानपुर विधान सभा के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि वे मतदान केन्द्रों के संसोधन, युक्तिकरण व सृजन के सम्बध में कोई परामर्श प्रस्तुत करना चाहते हो तो अपना अभ्यावेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) के समक्ष 13 जुलाई तक प्रस्ततु कर सकते हैं।
40-नादौन विधानसभा मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण हेतू उपलब्ध

हिम न्यूज़, हमीरपुर- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)नादौन विजय धीमान ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 40-नादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों कि सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार प्रारुप मे तैयार कर दिया गया है, जिनकी एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)नादौन कार्यालय,तहसील नादौन, गलोड़ व उप-तहसील काँगू के कार्यालयों में 13 जुलाई तक कार्यालय समय के दौरान जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्घ रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपति/ सुझाव/प्रस्तावना हो तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम)कार्यालयमें 13 जुलाई तक प्रस्ततु कर सकते हैं।

-0-