Breaking
शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा         धर्मपुर में विभिन्न विभागों की आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल:चंद्रशेखर

850 लाख से चिनाव नदी पर निर्मित होने वाले जूलिंग पुल का शिलान्यास

हिम न्यूज़ केलंग- तकनिकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि चिनाब मंडल मे सड़कों तथा पुलों के निर्माण पर 28 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं l
यह जानकारी आज रविवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने लाहौल एंड स्पिति विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मंडल के जूलिंग में  850 लाख रुपये की लागत से चिनाव नदी पर निर्मित होने वाले  जूलिंग पुल का शिलान्यास  तथा 41 लाख रुपये की लागत से निर्मित झोलिंग नाले पर पैदल चलने योग्य पुल का उद्घाटन करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को दी l
डॉ  रामलाल मारकंडा ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सडकें इस प्रदेश के लोगों की भाग्य रेखायें हैं। इस समय प्रदेश में सड़कों का बड़ा नेटवर्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में  कई राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत हुए हैं तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का विस्तार किया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया है ताकि ग्रामीण आर्थिकी का रूपान्तरण हो सके।
वारपा  में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ
इसके उपरान्त डॉ रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पिति निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत वारपा  में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया l उन्होंने कहा की इस उप स्वास्थ्य केंद्र से इस क्षेत्र की वारिका और रानीका के लोग लाभान्वित होंगे l
     तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बहुत कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव- गांव स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित बनाकर भवनों के निर्माण के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।
डॉ रामलाल मार्कण्डेय ने कहा कि प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत, मुस्कान कार्यक्रम, सहारा योजना, जीवनधारा योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, अटल आशीर्वाद योजना जैसे कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला के लिए मेडिकल एटीएम की सुविधा स्वीकृत हुई है जिसके तहत लोगों को घर द्वार टेस्ट की सुविधा मिलेगी l

कनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाहौल स्पिति  विधानसभा क्षेत्र में हर व्यक्ति के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान की योजनाओं को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने के साथ-साथ समाज के गरीब, कमजोर और लाभवंचित वर्गों के कल्याण के लिए सभी संभव कदम उठाए गये हैं।

उन्होंने  वारपा  में राम शरणम  मंदिर भवन के लिए 1.50 लाख व सड़क  के सुधारीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की l
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं 
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीl अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए l
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीसी नेगी, टीएसी मेंबर शमशेर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन लाल बंधु, डिप्टी सीएमओ डॉ रंजीत वैद, एसडीओ कश्यप, बीडीसी अध्यक्ष टशी सोनम, प्रधान ग्राम पंचायत थिरोट शेर सिंह, बीडीसी संतोष, वारना पंचायत के प्रधान  टशी, उपप्रधान सुरिन्दर,   सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला मंडलों के प्रतिनिधि और इलाके के लोग उपस्थित रहे।