Breaking
गोंदपुर बुल्ला और भडियारां में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूक         उपायुक्त का 'नशा मुक्त ऊना' बनाने के लिए सभी के समन्वित प्रयासों पर बल         सुखराम चौधरी का संजय अवस्थी पर पलटवार         मेमोरियल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन         आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों को प्राप्त होगी डाक मतपत्र सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी         उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज भुंतर मणिकरण सड़क का निरीक्षण किया         वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग दुखी : कश्यप         विद्युत आपूर्ति बाधित         कांग्रेस पार्टी 50 वर्षों के शासन में भी नहीं कर पाई : बिंदल          आपदा में कहां गुम थे भाजपा नेता : कांग्रेस           भाजपा नेता यह भूल गए उनके कार्यकाल में प्रदेश में अव्यवस्था का आलम रहा         लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन         लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान  

भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर प्रयासरत-निक्कू राम

हिम न्यूज़, हमीरपुर-  भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर द्वारा विविध लोककला आधारित त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन संस्कृति सदन सलासी के सभागार में किया गया ।

इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में जिला हमीरपुर के लगभग बारह सांस्कृतिक दलों के साठ लोक कलाकारों ने भाग लिया । जिला हमीरपुर के वयोवृद्ध एवं कला के पारखी  मस्त राम राणा की अध्यक्षता में इस त्रिदिवसीय कार्यशाला का संचालन किया गया ।

इस कार्यशाला में जिला हमीरपुर की विविध लोककलाओं जैसे शहनाई, टमक, तुम्बा भजन, झेड़े, चाटकी, गूगा गाथा, लोकनाट्य दहाजा, लोकगीत बारामासा एवं लोकनृत्य इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इनका अभ्यास किया गया । टमक वादन के सिद्धहस्त लोककलाकार मस्त राम राणा ने प्रशिक्षुओं को टमक वादन की बारीकियां सिखाई ।

लोक कलाकार रांगडा ने लोकगीत गायन का प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को दिया । कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला भाषा अधिकारी निकू राम ने सभी प्रतिभागियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के गत जन्मों के पुण्यकर्मों का फल है कि हम सभी कला के क्षेत्र से जुड़ें हैं । उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से कलाकारों में नव ऊर्जा का संचार होता है एवं नए कौशल सीखने को मिलते है ।

भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर प्रयासरत है । कार्यशाला के अंतिम दिन डीएवी विद्यालय सलासी के सभागार में सयुंक्त सांस्कृतिक परिदृश्य का आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा सीखी गई विभिन लोक-कलाओं को चालीस मिनट की सयुंक्त प्रस्तुति में दिखाया गया ।

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिला हमीरपुर के लोककलाकारों का यह दल अगस्त मास में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगा । कार्यशाला में जिला हमीरपुर के सरस्वती कला मंच बिझड़ी, नटराज कला मंच नादौन, साहिल म्यूजीकल ग्रुप कांगू, शुभम म्यूजीकल ग्रुप दंगड़ी, भगवती कला मंच टौणी देवी, अनुपमा कला मंच सुजानपुर, भगवती म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर, सुरभि कला मंच सुजानपुर,  मनिल म्यूजिकल अकादमी तरकवाड़ी, कुसुम कला मंच एवं रितेश म्यूजीकल ग्रुप सुजानपुर के लोक कलाकार विमला देवी, साहिल कुमार, राजीव जस्सल, रितेश अग्निहोत्री, कुंवर सिंह, कश्मीर सिंह, मनोहर लाल, जीवन कुमार, शुभम एवं कुसुम सहित लगभग साठ कलाकारों ने भाग लिया ।