Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

डीसी की अपील हर परिवार अपने घर पर फहराए तिरंगा

हिम न्यूज़, कुल्लू- डी.सी. आशुतोष गर्ग ने जिलावासियों से अपने-अपने घरों में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जिलाभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जहां देश व प्रदेश में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

आशुतोष गर्ग ने प्रत्येक परिवार से आग्रह किया है की देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना को और मजबूत करने के लिये देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराकर झण्डे के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें।