हिम न्यूज़, स्पिति – स्पिति घाटी का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक #LadarchaFestival2022 का 18 से 21 अगस्त 2022 आयोजन करने जा रहा है।
लादरचा मेला प्रबंधन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार इस उत्सव में स्टार नाइट, फूड फेस्टिवल, खेल प्रतियोगिता, स्पिति प्रीमियम लीग ( क्रिकेट टूर्नामेंट) Voice Of Spiti, मिस स्पिति, पारंपरिक लोक संगीत, लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि इस बार के #LadarchaFestival2022 का लोगो जारी किया गया है। इस उत्सव में आप सब का सहयोग और साथ चाहिए।