Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

जगत सिंह नेगी ने महिलाओं व बालिकाओं से साझा किया अपना मोबाइल नंबर

हिम न्यूज़,किन्नौर-राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपना मोबाइल नंबर जिला की महिलाओं व बालिकाओं से साझा करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह उन्हें बेझिझक किसी भी समय संपर्क कर सकती हैं।

जगत सिंह नेगी हाल ही में रिकांगपिओ के अम्बेडकर भवन में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं को हर सुविधा और सुरक्षा मुहैया कारवाने के लिए कई योजनाएं आरम्भ की हैं पर फिर भी आये दिन महिलाओं के साथ अपराध का कोई न कोई मामला सामने आ जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश तथा जिला किन्नौर में महिलाओं की स्थिति अन्य राज्यों से काफी बेहतर है। यहाँ महिलाओं और बेटियों को पूर्ण सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की सुविधा भी कल्पा में उपलब्ध है। फिर भी बेटियां और महिलाएं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके मोबाइल नंबर 9418006002 पर संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि उनके पास आई समस्या का निवारण तुरंत किया जायेगा।