हिम न्यूज़ शिमला – कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने भाजपा नेताओं के उस बयान पर जिसमें वह बार-बार प्रदेश में सत्ता की रियावत बदलने की बातें कह रहें है को हसीन सपनों की तरह बताया है जो कभी पूरे नहीं होंगे ।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश के लोग बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहें है,क्योंकि प्रदेश में बढ़ती महंगाई, व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुके है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उनसे मिलने आये विभिन्न क्षेत्रों के पार्टी नेताओं के साथ भेंट में प्रतिभा सिंह ने उन्हें चुनाव मैदान में डटने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी समय विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है इसलिए सभी को एकजुट होकर चुनाव मैदान में डटना है।