Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

हि.प्र. वोकेशनल ट्रेनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट

हिम न्यूज़,शिमला-  हिमाचल प्रदेश वोकेशनल ट्रेनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों को ध्यान से सुना और इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष यशवन्त ठाकुर ने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मनीष कुमार, सिरमौर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कंवर, लाहौल-स्पीति के जिला अध्यक्ष सुनील, मीडिया सचिव लीलाधर ठाकुर व बी.वॉक विंग के अध्यक्ष  भंडारी भी उपस्थित थे।