Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

प्रदेश में ईमानदार सरकार और मुख्यमंत्री : टंडन

हिम न्यूज़ शिमला- भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने दीपकमाल चक्कर में प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग की बैठक ली। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी हिस्सा लिया।
इस बैठक में भाजपा के मीडिया कामकाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। संजय टंडन ने कहा कि हमने जमीनी स्थिति का जायजा लिया है और जल्द ही हम सभी मोर्चों पर कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए एक ठोस रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने झूठे भाषणों और वादों से आम जनता को गुमराह कर रही है।
 संजय टंडन ने कहा कि दोनों सरकारों के बीच का अंतर लोग जानते हैं, कांग्रेस के शासन में लोगों ने कठिन समय देखा है लेकिन भाजपा सरकार ने जनता को दिखाया है कि सुशासन का सही अर्थ क्या है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान हिमाचल का चहुंमुखी विकास हुआ है। हमारे पास राज्य में एक ईमानदार सरकार और एक ईमानदार मुख्यमंत्री है।
 भाजपा सरकार वही करती है जो वह कहती है और हमने अपने घोषणापत्र के वादों का 99% पूरा किया है।