Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस व पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध करवाना सीएम जयराम की ऐतिहासिक पहल: जय कुमार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर का जताया आभार
कहा- इस अभिनव पहल को कार्यान्वित करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

हिम न्यूज़ करसोग- हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य तथा करसोग भाजयुमो के पूर्व महामंत्री विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता जय कुमार चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेशवासियों की सहूलियत के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए राज्य परिवहन विभाग के व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और आपातकालीन बटन निगरानी केन्द्र का लोकार्पण किया। इस व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और आपातकालीन बटन निगरानी केन्द्र को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 से जोड़ा गया है। इस प्रणाली में जब पैनिक बटन दबाया जाता है, तो सैटेलाइट के जरिए 112 पर एक सिग्नल प्राप्त होगा और संकट में फंसे व्यक्ति से सम्पर्क करने के साथ पुलिस को भी सूचित किया जाएगा।

भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार ने इस सुविधा का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित किए गए इस निगरानी केंद्र के माध्यम से वाहनों की चोरी और वाहन दुर्घटनाओं का पता लगाना आसान हो जाएगा।

इस सुविधा से किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस उपकरण के माध्यम से वाहन के संबंध में त्वरित व सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार ने इस योजना को लागू करने के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस अभिनव पहल को कार्यान्वित कर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।